Types Of Relationship in Love Story in Hindi – Teamwrotes

Types Of Relationship in  Love Story in Hindi – Teamwrotes



Types of relationship in love stories, There are a lot of Relationship we are discussing about the love relationship 

Types of relationship in love stories

  1. Romantic Relationship
  2. Physical Relationship 
  3. Multi Relationship
  4. Ignore Relationship
  5. शक करने वाले Relationship 
  6. Same Cast Relationship 
  7. Other Cast Relationship 

  • Romantic Relationship


     अगर आपकी रिलेशनशिप रोमांटिक है और आप दोनों पार्टनर हमेशा ऐसी डटीं बातें ही करते रहते हो, तब आपका रिलेशनशिप तब तक ही है जब तक आपके बीच फिजिकल ना हो जाए, एक बार मन भर जाने के बाद आप और आपका रिलेशनशिप खतरे में आ जाता है ।

  • Physical Relationship 

   ऐसे रिलेशनशिप भी बहुत ज्यादा time तक चलते हैं क्योंकि ऐसे रिलेशनशिप में DAGI दोनों पार्टनर सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप के लिए ही मिलते हैं और ब्रेकअप के टाइम भी इतना दुख नहीं होता ।

  • Multi Relationship

       अगर आपका एक सिरियस रिलेशनशिप के पार्टनर बहुत ज्यादा चालाक होता है, और कभी अलावा भी कोई रिलेशन है. तो ऐसे रिलेशनशिप बहुत ज्यादा चलते हैं, क्योंकि ऐसे रिलेशनशिप में शिकायत का मौका ही नहीं आने देता ।

  • Ignore Relationship

ऐसे रिलेशनशिप में एक इंसान बहुत ज्यादा रीत है लेकिन दूसरे इंसान को कुछ फर्क नहीं

पड़ता, इनका रिलेशन तब तक चलेगा जब तक इग्नोर होने वाला इंसान अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट की कदर ना करें, जिस दिन उसे अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट की चिंता हुई तो इनका ब्रेकअप पक्का ।

  • शक करने वाले Relationship 

अगर आपका पार्टनर हर समय आपके

ऊपर शक करता रहता है या आप अपने पार्टनर पर शक करते हो तो आप का रिलेशनशिप एक कच्चे धागे की तरह जी कब टूट जाए कुछ नहीं कह सकते।

  • Same Cast Relationship 

ऐसे रिलेशनशिप में अगर दोनों

सीरियस हो तो शादी होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं लेकिन अगर कोई एक सीरियस हो और दूसरा ना हो तो इनके बीच हमेशा लड़ाई यही रहती है।

Other Cast Relationship 

ऐसी रिलेशनशिप में कुछ कह नहीं सकते अगर ऐसे रिलेशनशिप सीरियस हो तो लड़का लड़की भाग कर भी शादी कर सकते हैं या हो सकता है वह अपने परिवार से ज्यादा प्यार करते हो तो ब्रेकअप भी कर सकते हैं

Leave a Comment