चेहरे को धोते समय ये गलतियां कभी भी ना करे..

Credit:- Google

कई लोग चेहरा धोने के लिए बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, ऐसा करने से आपकी स्किनपर रूखापन और झुर्रियां जल्दी आ सकती है।

आपको हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी से ही अपने चेहरे को धोना चाहिए।

कई लोग जहां जो साबुन मिल जाए उसी से अपना चेहरा धो लेते हैं। कोई भी साबुन लगा लेना आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है

आपको अपनी त्वचा के हिसाब से सही साबुन व फेसवॉश का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

कई लोग जब बाहर से घर लौटते हैं तब भी चेहरा नहीं धोते, न ही सोने से पहले धोते हैं। ऐसा करना गलत है

क्योंकि आपके चेहरे पर दिन भर की गंदगी और धूल जमा रहती है, और यदि इसे न धोया जाए तो ये त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर देती है।

आप लड़के हो या लड़की हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें।

आप लड़के हो या लड़की हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें।

चेहरा धोने के बाद कभी भी उसे तौलिए से रगड़ कर नहीं पोंछें, बल्कि हल्की-हल्की थपकी देकर पोंछे।

सेहत से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी व घरेलू नुस्खों के लिए Please  Swipe Up